सरिया, विस्फोटक अधिनियम के मुख्य आरोपी विजय नायडू से जारी है पूछताछ,  150 कि.लो.विस्फोटक के साथ 03 और आरोपी पकडे गये

रायगढ़। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक एवं उनके स्टाफ द्वारा थाना के अपराध क्रमांक 08/2020 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में पुलिस रिमांड में लिये मुख्य आरोपी विजय नायडू से पूछताछ कर एक-एक कर उससे अवैध तरीकों से विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट खरीदी करने वालों तक पहुंच रही है । आरोपी से पूछताछ के बाद सरिया टी.आई. के नेतृत्व में आज 03 आरोपी (1) बारतु सिदार पिता मुनु राम सिदार उम्र 48 वर्ष निवासी गुडेली थाना सारंगढ़ जिला रायगढ़ (2) उमेश पटेल पिता बाबूलाल पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी टीमरलगा थाना सारंगढ़ जिला रायगढ़ (3) भुनेश्वर साहू पिता हरिलाल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी सुखापाली थाना सरिया जिला रायगढ़ को 150 kg अमोनियम नाइट्रेट के साथ पकड़ा गया है । जिन्हें अप.क्र. 08/2020 में गिरफ्तार किया है । मुख्य आरोपी विजय नायडू ने कुख्यात आरोपी अमृत पटेल का भी नाम खुलासा किया है , जिसकी भी जांच तस्दीक सरिया पुलिस कर रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here