स्कूटी पर ओड़िसा से गांजा ला रहा आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो गांजा की जप्ती…

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में दिनांक 26/11/2021 को #सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर भठली चौंक सरिया में नाकेबंदी कर ओडिसा से स्कूटी पर गांजा लेकर आ रहे आरोपी कन्हैया लाल सोनी पिता स्व0 श्याम लाल सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी दिनदयाल कालोनी ढिमरापुर रायगढ़ को पकड़ा गया है ।

थाना प्रभारी सरिया को मुखबिर से एक व्यक्ति के स्कूटी पर गांजा लेकर सरिया की ओर से रायगढ़ जाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा कार्यवाही की गई है । पुलिस पार्टी को तलाशी में आरोपी के पास से 02 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, आरोपी पूछताछ में उडिसा से अवैध बिक्री के लिये लेकर आना बताया है । आरोपी से गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG 13 UB 9203 कीमती 25,000 रूपये तथा 2 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 10,500 रूपये को जप्त कर आरोपी पर थाना सरिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक देवनंदन साहू, आरक्षक राजकुमार साव एवं विपिन देहरी की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here