मोटरसायकल पर अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों से मोटर सायकल व 8 लीटर महुआ शराब की जप्ती, खरसिया पुलिस की कार्रवाई….

रायगढ़ । दिनांक 05/12/2021 के शाम खरसिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम चोढा नया चौक के पास नाकाबंदी कर काला रंग हीरो मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 13 AP 4822 में शराब परिवहन कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया है । पूछताछ में मोटर सायकल चला रहा व्यक्ति अपना नाम कार्तिक राम डनसेना पिता संतोष कुमार उम्र 23 वर्ष तथा पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम हरिहर डनसेना पिता जयलाल उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी बडे डुमरपाली थाना खरसिया बताये । हरिहर डनसेना बीच में एक कपडा थैला रखा था जिसे चेक करने पर एक 15 लीटर क्षमता वाली जरीकेन में 08 लीटर महुआ शराब कीमती 1000 रूपये रखा हुआ था । आरोपियों से बाइक व अवैध शराब जप्त कर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here