बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 63.56 लाख रुपए से ज्यादा के गबन मामले में फरार चल रही महिला पंचायत सचिव और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को रघुनाथ नगर थाना पुलिस ने भोपाल से पकड़ा। उन्हें बलरामपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। मामले में तीसरी आरोपी गांव की सरपंच मीना पंडो फरार है।
जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत वाड्रफनगर के सीईओ ने जुलाई 2020 में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि ग्राम पंचायत बलंगी में शौचालय निर्माण सहित अन्य शासकीय कार्य के लिए शासन से 63.56 लाख रुपए से ज्यादा जारी किए गए थे। आरोप है कि पंचायत सचिव सीमा जायसवाल और सरपंच मीना पंडो ने मिलकर सारी राशि बैंक खाते से निकाल ली।
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार थे
जांच जनपद स्तर पर हुई तो शिकायत सही मिली। इस पर जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने एफआईआर निर्देश दिए थे। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गए। इस बीच पुलिस को सीमा जायसवाल के भोपाल में होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने बाग मुगलिया लहारपुर कॉलोनी से सीमा और उसके पति पवन जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सरपंच मीना की तलाश जारी है।