आशीष भट्ट स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव बने, मुदित कुमार सीजी कोस्ट के डीजी एवं अनिल राय CIDC के एमडी बने

राज्य सरकार ने तीन आईएफएस अफसरों की पोस्टिंग का आदेश निकाला, इसमें सबसे अहम छत्तीसगढ़ के सबसे वरीष्ठ आईएफएस अफसर मुदित कुमार को राज्य वन अनुसंधान केंद्र से हटाकर उन्हें छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद की कमान सौंपी गयी है।

वहीं कल पीड्ब्ल्यूडी सचिव से हटे आईएफएस अनिल राय को सरकार ने सीआईडीसी का एमडी बनाया है। इस पद पर अभी आशीष भट्ट थे।

आईएफएस आशीष कुमार भट्ट को सीआईडीसी के प्रभार से मुक्त करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here