रायपुर 21 जनवरी 2020। पीसीसीएफ मुदित कुमार को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद का डायरेक्टर जनरल बनाया है। वहीं दो और आईएफएस अफसरों की नयी पोस्टिंग हुई है। इनमें आशीष भट्ट भी शामिल हैं, जिन्हें सचिव स्कूल शिक्षा बनाया गया है।
राज्य सरकार ने तीन आईएफएस अफसरों की पोस्टिंग का आदेश निकाला, इसमें सबसे अहम छत्तीसगढ़ के सबसे वरीष्ठ आईएफएस अफसर मुदित कुमार को राज्य वन अनुसंधान केंद्र से हटाकर उन्हें छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद की कमान सौंपी गयी है।
वहीं कल पीड्ब्ल्यूडी सचिव से हटे आईएफएस अनिल राय को सरकार ने सीआईडीसी का एमडी बनाया है। इस पद पर अभी आशीष भट्ट थे।
आईएफएस आशीष कुमार भट्ट को सीआईडीसी के प्रभार से मुक्त करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।