भारतीय युवा कांग्रेस के ‘संसद घेराव’ में शामिल हुए आशीष चौबे

रायगढ़। कांग्रेस की युवा इकाई ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में व बेरोजगारी के विरोध में मंगलवार को ‘संसद घेराव’ मार्च निकाला। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में देशभर के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे थे। जंतर-मंतर से ‘संसद घेराव’ मार्च निकाला गया।

दिल्ली में संसद घेराव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस ‘संसद घेराव’ मार्च में रायगढ़ से युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आशीष चौबे भी शामिल हुए ।

इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार युवा और किसान विरोधी है। लोकतंत्र में मनमानी और तानाशाही को जनता चलने नहीं देती है। हम हमेशा जनता के मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे।’’ जंतर-मंतर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने युवा कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here