रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटलनगर से जारी आदेश दिनांक 26/06/2021 अनुसार 26 उप पुलिस अधीक्षकों को एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है । पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में रायगढ़ जिले के एसडीओपी खरसिया श्री पीतांबर सिंह पटेल, डीएसपी (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्ववेदी एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सुशील नायक भी शामिल हैं । पदोन्नत होने वाले अधिकारियों को आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा कंधों पर अशोक स्तम्भ लगाया गया । वहीं सरिया व पुसौर थाने की सुपरविजन पुलिस अधिकारी श्रीमती गरिमा द्विवेदी को पुलिस कार्यालय में एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा अशोक स्तम्भ लगाकर पदोन्नति पर शुभकामनाएं दी गई है ।