राजनांदगांव/छुईखदान. जिले में पुलिस की घिनौनी करतूत सामने आई है। छुईखदान में पदस्थ एएसआई नरेंद्र गहिने (50) को नाबालिग से रेप और उसकी हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीडि़ता की मां ने स्थानीय पुलिस से मदद नहीं मिलने पर एसपी से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद आरोपी एसआई को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ASI लंबे समय से नाबालिग को अपना हवस का शिकार बना रहा था। मामला उजागर होने के बाद उसने पीडि़ता को जलाकर मारने का भी प्रयास किया है। छुईखदान पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई के नाम पर आरोपी एएसआई को लाइन अटैच कर मामले को दबाने के फिराक में था। पीडि़ता की मां को लगातार धमकी दी जा रही थी। आरोपी पर कार्रवाई नहीं होता देख जब पीडि़ता की मां एसपी कार्यालय पहुंची, तब आनन-फानन में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
आरोपी छुईखदान में अकेला रहता था। पीडि़ता की मां उसके घर में चूल्हा-चौका का काम करती थी। इसी बीच वह अपनी 15 वर्षीय बेटी को कभी कभार वहां ले जाया करती थी। इसी बीच नाबालिग आरोपी के संपर्क में वह आई। एएसआई नाबालिग और उसकी मां को धमकाकर लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था।
पीडि़ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रही भर्ती
बलात्कार का खुलासा होने के बाद आरोपी द्वारा नाबालिग को जलाकर मारने का प्रयासकिया गया। घायल युवती को छुईखदान अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आनन-फानन में की गई कार्रवाई
मिली जानकारी अनुसार 14 अगस्त को पीडि़ता की मां शिकायत लेकर थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। 16 अगस्त को पीडि़ता की मां एसपी कार्यालय पहुंची तब पुलिस ने आनन-फानन में एफआईआर दर्ज की और देर रात एएसआई नरेंद्र गहिने को गिरफ्तार कर 17 अगस्त को जेल दाखिल कर दिया गया।
आरोपी पर लगते रहे हैं आरोप
आरोपी पुलिसकर्मी इससे पहले राजनांदगांव शहर के अलावा गातापार व साल्हेवारा में रह चुका है। इन जगहों पर भी इस तरह के आरोप लगने की बात सामने आई है। इस कारण वहां से हटाए गए थे। एसडीओपी खैरागढ़ जीसी पति ने बताया कि नाबालिग से बलात्कार मामले में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।