रायगढ़, 30 नवंबर 2021/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने आज शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके पिता श्री सुभाष त्रिपाठी और छोटे भाई लेफ्टिनेंट कर्नल अनय त्रिपाठी व परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
इस दौरान विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार, श्री अनिल शुक्ला, श्री जगदीश मेहर, श्री दिनेश जायसवाल, श्री विष्णु तिवारी, श्री हरेराम तिवारी, श्री गणेश कछवाहा, श्री अशोक अग्रवाल, श्री उमाशंकर पटेल एवं एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा उपस्थित रहे।