त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही, सहायक शिक्षक (एलबी) पदुमलाल राठिया एवं रामदुलार चौहान निलंबित

रायगढ़, 31 जनवरी 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में सामग्री वितरण ड्यूटी के दौरान सहायक शिक्षक (एलबी)पदुमलाल राठिया एवं रामदुलार चौहान को नशे की हालत में देखे जाने के फलस्वरूप चिकित्सकीय जांच कराने पर मदिरा सेवन पाये जाने के कारण दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील तमनार के प्राथमिक शाला लालडीपा के सहायक शिक्षक (एलबी)श्री पदुमलाल राठिया एवं तहसील पुसौर के प्राथमिक शाला घुटकुपाली के सहायक शिक्षक (एलबी)श्री रामदुलार चौहान द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण में 31 जनवरी 2020 को संपन्न होने वाले मतदान में मतदान अधिकारी क्रमांक 01 एवं 02 के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी, किन्तु उक्त दोनों शिक्षकों के द्वारा सामग्री वितरण के दौरान नशे की हालत में देखे जाने के फलस्वरूप चिकित्सकीय जांच कराये जाने पर मदिरा का सेवन किया जाना पाया गया, जिसके कारण निर्वाचन कार्य बाधित हुआ। उपरोक्त कृत्य से यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि इनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लिया जाकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है, जो छ.ग.सिविल सेवा (आचरण)नियम के प्रावधानों का उल्लंघन होने के फलस्वरूप उक्त दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक (एलबी) श्री पदुमलाल राठिया का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, घरघोड़ा निर्धारित किया गया है तथा सहायक शिक्षक (एलबी)श्री रामदुलार चौहान का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,रायगढ़ निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here