मीडियाकर्मी के सूझबूझ के कारण एटीएम चोरी की घटना हुई नाकाम, मीडियाकर्मी के सूचना पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले के दिशा निर्देश पर दो आरक्षकों ने दिखाई मुस्तैदी तत्काल मौके पर पहुंचे, आरोपी थे हथियारों से लैस एटीएम तोड़ रुपए चोरी की फिराक में थे 2 आरोपी

चक्रधरनगर गस्त पार्टी ने एक को पकड़ा, दूसरे की तालाश जारी, लॉक टाउन में सुनेपन का फायदा उठाकर बड़ी घटना अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी

रायगढ़। पिछले दिनों एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को बताया गया था कि इस लाग डाउन में लोगों के घरों में रहने पर सड़क दुर्घटना एवं चोरी की घटनाओं में काफी कमी आई है । सड़कों पर यातायात का दबाव नहीं होने तथा लोगों के अपने घरों में रहने से सड़क दुर्घटना एवं चोरी की घटनाओं का न होना लाजमी है । पुलिस की सर्वप्रथम ड्यूटी जन मानस एवं शासकीय संपत्ति की रक्षा करना है ।

वर्तमान में कोरोना वायरस से जनमानस को संक्रमित होने से बचाने हेतु सुबह से शाम पुलिस का बल चौक, चौराहों, गली मोहल्लों में तैनात होकर उन्हें घरों में रहने कहा जा रहा हैं तथा शासकीय संपत्ति की सुरक्षा के लिए पूर्व की भांति पुलिस की पेट्रोलिंग व गस्त लगी हुई है जिसे भूल कर दो युवक दिनांक 07.04.2020 की रात्रि थाना चक्रधरनगर बोईरदादर स्थित एटीएम को तोड़फोड़ कर रुपए की चोरी करने के प्री प्लानिंग कर अपने साथ लोहे का सब्बल, कत्ता तथा छैन्नी, हथौड़े जैसे समान लेकर दादूराम ट्रेडर्स बोईरदादर के बगल स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़ने के लिए आए थे । दो युवकों में से एक युवक बाहर खड़ी होकर निगरानी कर रहा था तथा उसका साथी युवक सब्बल लोहे के औजार से एटीएम तोड़ रहा था।

इसी दरमियान एटीएम से आवाज आने पर हमारे एक मीडियाकर्मी साथी ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले तत्काल चक्रधरनगर चौंक पहुंचा और वहां तैनात जवानों को इसकी सूचनी दी। जिसके बाद चक्रधरनगर थाने को सूचना दिया गया, सूचना पर चक्रधरनगर रात्रि गश्त पार्टी के दो आरक्षक श्वेत कुमार बारिक एवं नंद साय कंवर मौके पर पहुंचे । एटीएम के अंदर एक युवक सब्बल हाथ में रखें खड़ा था जो एकाएक पुलिस को देखकर उस पर हमला करने ही वाला था कि आरक्षक नंद साय कंवर द्वारा साहस दिखाकर केन (डंडे) से चोर के हाथ में मारा जिससे सब्बल नीचे गिर गया । तब दोनों आरक्षक उसे जमीन में गिरा कर पकड़ लिए ।उसका साथी इसे देख भाग गया ।घटना की सूचना दोनों आरक्षकों द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले को दिए ।निरीक्षक विवेक पाटले मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पूरे इलाके में आरोपी के फरार साथी को पता तालाश किए किंतु अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया ।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मनीष दास पिता पूरन दास महंत 19 साल निवासी जेलपारा चौकी जुटमिल थाना कोतवाली तथा उसका साथी झारसुगुड़ा का रहने वाला है जो हाल ही में रायगढ़ आ कर रहा था।

पकड़े गए आरोपी से 1 नग लोहे का सब्बल, कत्ता एवं अन्य लोहे के औजार तथा एटीएम का टूटा प्रोजेक्टर, सटर असेंबली, कैमरा, डिस्प्ले, आर.पी. व कुछ पाट्स जब्त किया गया है ।
आरोपियों की तैयारी ऐसी थी अगर कोई सामने आता तो प्राणघातक हमला कर देते । जवानों ने सूझबूझ और साहस से से आरोपी को अपने कब्जे में लिया। घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 96/2020 धारा 457, 380, 511, 427, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here