बिलासपुर के सकरी स्थित पीएनबी के एटीएम में हुई घटना, एटीएम के अंदर मौजूद 5 कैशबौक्स पर किया हाथ साफ
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चोरों ने हाई सिक्योरिटी एटीएम तक को नहीं छोड़ा। पूरी मशीन को काटकर अंदर रखे 27500 रुपए लेकर भाग गए। घटना सकरी के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की है। पास ही भारतीय स्टेट बैंक भी है। अब बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जब कैश डालने के लिए बैंक की कैश वैन आई तब इस घटना की जानकारी मिली।
यह घटना रविवार देर रात की है, शाखा उसलापुर के प्रबंधक सुधीर कुमार एक्का की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। चोरों ने एटीएम के अंदर पावर रूम का लॉक तोड़ा और पावर कट कर दिया। एटीएम मशीन के लॉक को भी इलेक्ट्रिक कटर से काटा गया था। एटीएम के अंदर का 5 कैश बाक्स में रखे रुपए लेकर सभी आरोपी भाग गए। चोरों ने सीसीटीवी से भी छेड़छाड की। दो दिनों के अंदर यह फुटेज पुलिस तक पहुंचेगा। इससे पुलिस को जांच में मदद मिलेगी।