रायगढ़। दिनांक 25/10/2021 को थाना सारंगढ़ में ग्राम छिंद में रहने वाली हीरा साहू (उम्र 20 वर्ष) द्वारा उसके बड़े भाई डिलेश्वर साहू के ऊपर गांव के सत्य नारायण साहू पेट्रोल छिंडककर जलाने की कोशिश करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । सारंगढ़ पुलिस आरोपी युवक के विरूद्ध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
रिपोर्टकर्ता बताई कि इसका भाई डिलेश्वर साहू (30 वर्ष) और सत्य नारायण साहू दोनों दोस्त हैं । दिनांक 21.10.2021 को डिलेश्वर साहू लगभग 8-9 बजे रात को खाना खाकर घर से बाहर निकला था । उसका दोस्त सत्य नारायण साहू उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर सिगरेट जलाने के बहाने माचिस जलाकर जान से मारने की कोशिश किया । तब घरवाले दौड़ कर डिलेश्वर साहू को बचाये और घर लाये । उसके बाद डिलेश्वर को सारंगढ़ हास्पिटल में भर्ती कराये, सारंगढ से रायगढ हास्पिटल और फिर रायपुर के डीकेएस हास्पिटल में रिफर किया गया है, जहां ईलाज चल रहा है । घटना के संबंध में आरोपी सत्य नारायण साहू के विरूद्ध अप.क्र. 594/2021 धारा 307 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
सारंगढ़ थाने से जांच अधिकारी द्वारा डीकेएस हॉस्पीटल रायपुर जाकर आहत का कथन लिया गया है । आहत का स्वास्थ्य सामान्य है, आरोपी सत्य नारायण अपने घर से फरार है , जिसकी पतासाजी की जा रही है ।