शहर की स्वच्छता को दी जाएगी पहली प्राथमिकता, नालियों के ऊपर कब्जा न करने दी नसीहत

रायगढ़। शहर के हर चौक चौराहे में यत्र – तत्र गंदगी फैले तथा नालियों के ऊपर ही व्यवसाय करते नजर आते है जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता है। वहीं निगम की पहल के बावजूद भी गंदगी का वही आलम हर कहीं है जिसे गंभीरता से लेते हुए व शहर की इस अव्यवस्था को दुरुस्त करने साथ ही स्वच्छता को महत्व देने के उद्देश्य से अब निगम कमिश्नर विशेष सजगता के साथ कार्यों को अपनी टीम के सदस्यों के साथ नवव्यता देने में जुटे हैं। वहीं इस अभियान के अंतर्गत विगत सप्ताह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों की निगम कमिश्नर के विशेष मार्गदर्शन में मानीटरिंग की जा रही है और लोगों को स्वच्छता व अतिक्रमण से मुक्त करने के बारे में समझाने के अतिरिक्त कार्रवाई भी की जा रही है ताकि लोग शहर स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त हो जिससे सभी जनता को हर दृष्टि से राहत मिले। इसी अभियान के अंतर्गत आज डिग्री कॉलेज एरिया का भी निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाया गया और लोगों को अवगत कराया गया। वहीं नगर निगम आयुक्त का कहना है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और बीमारी मुक्त बनाना है सारे दुकानदर या बेजा कब्जा वालों को नालियों के ऊपर कब्जा नहीं करने सचेत किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here