रायगढ़। शहर में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम रायगढ़ लगातार कार्रवाई कर रही है। विगत दिनों जहां जूटमिल क्षेत्र के गोगा मंदिर के पास सड़क किनारे अवैध तरीके से लगे दुकानों पर कार्रवाई की गई थी वहीं चक्रधर नगर कमला नेहरू पार्क के सामने हो रहे अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों के खिलाफ कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई थी। इसी कड़ी में निगम अमला ने आज जूटमिल क्षेत्र के वार्ड नं. 33 और 37 में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
आज सुबह नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने निगम के स्वच्छता प्रभारी राजू पाण्डेय, स्वास्थ्य प्रभारी भूपेश सिंह एवं ईई अजीत तिग्गा के साथ जूटमिल क्षेत्र के वार्ड नं. 33 और 37 पहुंचे जहां नाली के ऊपर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले और बिल्डिंग मटेरियल सामग्री जैसे गिट्टी, रेत, ईंट आदि सड़क किनारे रखकर ढेर लगा रखे वालों के खिलाफ कार्रवाई की और 3 हजार रूपए का जुर्माना लगाया। शहर में सड़क पर गिट्टी, रेत, ईंट होने के कारण कई बार न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि हादसों की आशंकाएं भी बनती है। इसी को देखते हुए निगम ने अब सड़क पर गिट्टी, रेत, ईंट फैलाकर रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करना शुरू कर दी है। नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता का कहना है कि अवैध कब्जा और सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल सामग्री फैलाकर रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।