सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान सारंगढ़ पुलिस द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम, करीब 2000 छात्र-छात्राओं को दी यातायात व साइबर क्राइम की जानकारी

रायगढ़। आज दिनांक 15.01.2020 को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों में जाकर करीब 2,000 बच्चों को यातायात नियमों एवं सायबर क्राईम के बारे में बताया गया ।

थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक ए.के. खान व उनके स्टाफ द्वारा 1- शासकीय बहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ 2-संत थामस उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबाकुटी सारंगढ़ 3- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडम 4- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुडेली में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया । साथ ही छात्र/छात्राओं को उत्साहित करने के लिये इन स्कूलों में यातायात नियमों एवं सुरक्षा विषय पर निबंध लेखन, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिये ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here