रायगढ़, 8 जून 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार क्वारेंटीन सेंटर्स में निवासरत लोगों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए हेल्थ विभाग का अमला भी पूरी तरह से सक्रिय है। आयुष विभाग रायगढ़ द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सभी औषधालय, चिकित्सालय एवं आयुष केन्द्र के माध्यम से क्वारेंटीन सेंटर्स में निवासरत लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है।
इसके साथ ही आम जनता को भी गुडुच्यादि क्वाथ त्रिकूट चूर्ण, च्यवनप्राश एवं शासन के गाईड लाइन के अनुसार गोल्डन मिल्क लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही आयुष-64 काढ़ा (सोठ, पीपल, दाल चीनी, तुलसी पत्र) मुलेठी, अश्वगंधा चूर्ण, शतावरी चूर्ण जैसे आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियां काढ़ा को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु लेने की समझाईश दी जा रही है। जनजागरूकता लाने के लिए पोस्टर एवं पाम्पलेट का वितरण भी किया जा रहा है।