इन बच्चों ने कैसे पलक झपकते उड़ा दिये 1 लाख रुपये, दिनदहाड़े भरे बैंक में दिया वारदात को अंजाम

बिलासपुर 23 अक्टूबर 2019। दो शातिर बच्चों पलक झपकते एक लाख रुपये उड़ा दिये। दिन दहाड़े बैंक में हुई ये घटना CCTV में कैद हो गयी है। पुलिस फुटेज के आधार पर उन शातिर नाबालिगों की तलाश कर रही है। घटना तखतपुर के सेंट्रल बैंक की है। आज दोपहर तखतपुर सेंट्रल बैॆंक में पंचायत सचिव नकद राशि निकालने पहुंचे थे। जैसे ही कैश काउंटर से पैसे लेकर वो सामने की तरफ आये, तभी उन शातिरों ने पैसा उड़ा दिया और रफ्फूचक्कर हो गये। 

मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर स्थित सेंट्रल बैंक में ग्राम पंचायत जुनापारा सचिव अयोध्या प्रसाद तिवारी पैसे निकालने पहुंचे थे। उसी दौरान पहले से ही दो 14-15 साल का नाबालिग बैंक में मौजूद थे। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहे दोनों नाबालिग रेकी करते हुए दिख रहे थे। हालांकि इस दौरान किसी को भी उनकी मंशा पर शक नहीं हुआ।

इधर जैसे ही कागजी खानापूर्ति के बाद पंचायत सचिव ने पैसे निकाले। दोनों नाबालिग उनके पीछे लग गये और फिर मौका देखते ही एक लाख रुपये की राशि लेकर मौके से फरार हो गये। सीसीटीवी में रिकार्ड हुए फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here