बालोद की तांदुला नहर में डूबने से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत, एक दोस्त लापता

झलमला गांव की घटना, दोनों बच्चे घर से 200 मीटर दूर नहाने के लिए गए थे, घटनास्थल से 6 किमी दूर मिला शव, रात 8 बजे तक करती रही दूसरे की तलाश 

बालोद. छत्तीसगढ़ में बालोद के तांदुला डैम की मुख्य नहर में डूबने से बुधवार को तीसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। जबकि उसक दोस्त लापता है। दोनों बच्चे घर से करीब 200 मीटर दूर नहर में नहाने के लिए गए थे। पुलिस को एक बच्चे का शव घटना स्थल से करीब 6 किमी दूर मिला। जबकि दूसरे बच्चे की रात 8 बजे तक तलाश जारी थी। इसके बाद अंधेरा होने के कारण पुलिस सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी। घटना झलमला गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, झलमला निवासी अर्णव कुमार ठाकुर पुत्र थानू राम ठाकुर 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने दोस्त सुधीर कुमार ठाकुर पुत्र धीरपाल ठाकुर के साथ बुधवार को तांदुला नहर में नहाने के लिए गए थे। जब शाम तक भी दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान परिजन तलाश करते हुए 6 किमी दूर चिरईगोड़ी पहुंचे ताे जामगांव के पास अर्णव का शव मिला। जबकि सुधीर का पता नहीं चल सका है।

कपड़े भी नहीं मिले, कैसे डूबे हो रहा संदेह
अर्णव के कपड़े और चप्पल अभी भी नहीं मिले हैं। जब लाश मिली तो वह सिर्फ अंडर वियर ही पहने हुआ था। लॉकडाउन के चलते लोग घरों में थे, इसके कारण नहर किनारे कई गांव में भी सूनसान पड़ा हुआ था। अंदाजा है कि घटना दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुई है। धीरपाल का कहना था कि उनका बेटा सुधीर सुबह 10 बजे से ही साइकिल लेकर घर से निकला था।  बाद में खबर आई कि उनका बेटा नहाने गया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here