रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर दिनांक 10.10.2021 को बरमकेला पुलिस द्वारा ग्राम खरवानीपारा में शराब रेड की कार्यवाही की गई है, आरोपी के पास से अवैध बिक्री के लिए रखा हुआ 60 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी के पास शराब अवैध बिक्री के लिए शराब छोड़कर जाने वाले सप्लायर को भी शराब प्रकरण में आरोपी बनाया गया है, शीघ्र फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जावेगी ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 10.10.2021 को थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकंडे को मुखबिर से सूचना मिली कि खरवानीपारा में रहने वाले रोहित सारथी के यहां ग्राम छींचपानी का रवि अजगले अपने सफेद रंग के कार में आकर भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री करने के लिये लेकर आया है । सूचना पर थाना प्रभारी मारकंडे, सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल आरक्षक दिनेश कुमार चौहान, मीनकेतन पटेल, विजय यादव, टीकाराम पटेल, तुलेश्वर साहू, शिवा प्रधान, महिला आरक्षक अंजना मिंज के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया । इस दौरान आरोपी रवि अजगले पुलिस को देखकर भाग गया तथा रोहित सारथी पिता शोकिलाल सारथी उम्र 31 वर्ष निवासी खारवानीपारा बरमकेला घर के पास मिला जिससे शराब बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर शराब बिक्री करना स्वीकार किया और रवि अजगले निवासी छींचपानी अपनी कार से शराब लाकर उसके घर में छोड़ना बताया । आरोपी रोहित सारथी के कब्जे से चार प्लास्टिक के जरीकेन में रखें करीब 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹12,000 को जप्त किया गया है। पुलिस टीम आरोपी रवि अजगल्ले के सकुनत में जाकर दबिश दिया गया जो फरार है । गिरफ्तार आरोपी रोहित सारथी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।