दुकानदारों को सड़क पर समान नहीं लगाने की समझाइश
रायगढ़। दीपावली पर्व को लेकर बाजार में भीड बढ़ने वाली है। भीड़ व जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला पुलिस अपनी कवायद शुरू कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा और थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली और यातायात पुलिस ने आज शाम ढिमरापुर चैक से सुभाष चैक और पूरे मार्केट एरिया में सड़क पर बेतरतीब खड़े दुपहियाध्चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही किया गया।
इस दौरान टीआई शनिप रात्रे ने दुकानदारों को दुकान के बाहर समान नहीं लगाने की समझाइश दिया गया है। सड़क किनारे ठेले लगाने वालों को चिन्हित स्थानों पर दुकान लगाने की समझाइश दी गई है। सुभाष चैक, एसपी ऑफिस के सामने, रेलवे स्टेशन के पास ही कोतवाली पुलिस ने 22 दुपहियाध्चार पहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया था । ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा ने बताया कि शीघ्र ही नगर निगम अमला के साथ मिलकर यातायात को प्रभावित कर दुकान के बाहर सामान लगाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाएगा और नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर आगे भी नियमों के अनुसार चालानी कार्यवाही जारी रहेगी।