रायगढ़ । जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतरत्न प्राप्त अपने प्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि 21 मई शनिवार को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाई गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने अपने प्रिय नेता स्व. राजीव गांधी जी की स्मृति चित्र के समक्ष सर्वप्रथम दिप प्रज्ज्वलित किया व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने पुष्प समर्पित कर अपने नेता को नमन किया । कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपस्थिति सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकता और अखंडता बनाए रखने और आतंकवाद का विरोध करने की शपथ दिलाई व भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के कार्यकाल में हुए यादगार कार्यों के विषय मे बताया कि राजीव गांधी जी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह आर्थिक हों,सामाजिक,राजनैतिक,विज्ञान तकनीकी या विदेश नीति हो सभी मे नित नई उपलब्धियां प्राप्त की थीं।
राजीव जी पंचायती राज के प्रबल पक्षधर थे वे पंचायती राज के माध्यम से प्रजातंत्र की नींव मजबूत करना चाहते थे वहीं उनकी आत्मीय सोच थी कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके भौतिक अधिकार व भौतिक कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए गाव की पंचायतों को खुद निर्णय लेने का अधिकार हो व उन्होंने कहा था की राष्ट्रवाद,धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक विचारधारा ही हमारे इस महान देश की प्रासंगिक विचारधारा है। आज हम अपने प्रिय नेता स्व. राजीव गांधी जी की याद में देश के कांग्रेस शासित राज्यों में उनके नाम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिसमे छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव न्याय योजना ,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना व राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिसका फायदा प्रदेश के किसानों व अन्य लोगों को सीधा मिल रहा है व इन लोकप्रिय योजनाओं को चौतरफा सराहा भी जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय,प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा, शाखा यादव, ब्लाक अध्यक्षद्वय विकाश ठेठवार,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान, मदन महंत,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय देवांगन, बिज्जू ठाकुर ,प्रदीप गर्ग,चंद्रशेखर चौधरी, भरत तिवारी,वसीम खान,संतोष चौहान,सत्यप्रकाश शर्मा,अरुणा चौहान,प्रियंका हालदार, विकाश बोहिदार,बनवारी लाल डहरे , गणेश घोरे,गोरांग अधिकारी, ,दुष्यंत देवांगन,लक्ष्मण महिलाने,गोपाल मेहर, गीता नायक, सत्यभामा सिंह,सुनीता सिंह, सपना कश्यप,शेख ताजीम, जतिराम यादव, रमेश चौहान ,अशोक सोनी,मीनू मसीद, श्रेयांश शर्मा,यशोदा कश्यप,जानकी राय, ननका महिलाने, शिला वाटकर, शारदा सिंह गहलोत,हरिराम खूंटे, संजय सिंह,शैलेश मनहर , प्रदीप मिश्रा, राकेश तालुकदार,अमृत काटजू,विवेक सिंघानिया, संतोष कुमार, शील साहू, रोहित महंत, शकील अहमद,अरुणा मेश्राम, सुनीता मिंज,पुष्पा एक्का, राधा केवरा बाई,सपना तिवारी, बरखा सिंह,रानू बोहिदार, सुदेश लाला,इब्राहिम , कमला पटेल,संजुक्ता सिंह , तीजलाल बरेठ, बसंत दास, सैय्यद इम्तियाज अहमद,नाहिद अख्तर,रितेश शर्मा,रमेश भोजवानी,घासीदास महंत सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।