भिलाई नगर निगम के सफाई कर्मचारी की नाली में गिरने से मौत…शराब के नशे में गिरा था निगम कर्मी 

भिलाई, भिलाई नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी की नाली में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था। नशे में होने के चलते वह गंदी नाली में जा गिरा। काफी देर तक कीचड़ में पड़े रहने और सांस न ले पाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहीद भगत सिंह चौक जुनवानी रोड कोहका में एक बिल्डर के ऑफिस के सामने नाली में एक लाश पड़ी है। पुलिस जब पहुंची तो लाश को नाली से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान निगम सफाई कर्मचारी दिलीप वर्मा (35 वर्ष) के रूप में हुई है।

लाश को सबसे पहले किसी वेद प्रकाश साहू नाम के व्यक्ति ने देखा था। इसके बाद उसने डायल 112 को सूचना दिया। जांच में पता चला कि मृतक आदतन शराबी है। वह हमेशा शराब के नशे में रहता था। मंगलवार को भी वह काफी नशे में था। अधिक नशे में होने से वह नाली के कीचड़ में गिर गाय और वहीं उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने मामले में हत्या की आशंका भी जताई है, लेकिन पुलिस इसे शराब के नशे में नाली में गिरने से मौत ही मान रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here