रायगढ़, 26 अप्रैल2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज जिले में संचालित शासकीय कोविड अस्पतालों के इंचार्ज और नोडल अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अस्पतालों के सुचारू संचालन के लिये गैप्स को दूर करने और अस्पतालों में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या में वृद्धि के साथ उसके लिए आवश्यक मेडिकल मैन पावर, ऑक्सीजन बेड संचालन हेतु जरूरी उपकरण, सिलेंडर्स का मोबलाइजेशन, साफ.-सफाई, टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने जरूरी उपकरणों की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पतालवार समीक्षा की। मेडिकल कॉलेज और केआईटी में डॉक्टर्स के साथ नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने की मांग आयी। जिस पर बताया गया कि शासन स्तर से पोस्टेड डॉक्टर्स आने वाले 1-2 दिनों में जॉइन करने जा रहे हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने नर्सिंग स्टाफ के लिए जिले में संचालित नर्सिंग कॉलेज के के स्टूडेंट्स की ड्यूटी जल्द लगाने के निर्देश सीएमएचओ व सम्बंधित कॉलेज के प्राचार्यों को दिए। इस दौरान बताया गया कि माँ मंगला नर्सिंग कॉलेज से 100 और जेएमजे नर्सिंग कॉलेज से 40 स्टूडेंट्स की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही कैरियर नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने इन्हें जल्दी जॉइनिंग कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचसी व सीएचसी से अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी केआईटी में लगाने के लिए कहा जिससे वहां तैयार किये जा रहे ऑक्सीजन बेड का संचालन तत्काल शुरू हो।
केआईटी में सिलेंडर मोबलाइजेशन, साफ.-सफाई और अन्य कार्यों के लिए स्वीपर व वार्डबॉय की ड्यूटी लगाने के लिए कहा। वार्डबॉय की अधिक संख्या में आवश्यकता को देखते हुए इसके विज्ञापन जारी करने और सीधी भर्ती करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमएचओ को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लगने वाला उपकरण फ्लोमीटर 500 नग आज मिल जाएंगे। इससे ऑक्सीजन बेड को बढ़ाने और उसके मैनेजमेंट का काम और तेजी से हो सकेगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारियों से कहा कि वे रोज अस्पतालों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के लिए चेक लिस्ट बनाई गई है उसके अनुसार रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। जहां किसी सामग्री या व्यवस्था में कमी दिख रही है, तुरंत बताएं जिससे तत्काल उसे दूर करने का काम किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड अस्पताल में जहां रोगियों का इलाज चल रहा है वहां कोई भी गैर अधिकृत व्यक्ति या परिजन को नही जाना है। यह परिजनों के लिए अत्यंत संक्रामक है। इसके लिए उन्होंने सभी कोविड अस्पतालों को अपनी व्यवस्था बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही अस्पताल के बाहर पुलिस की चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
टेस्टिंग स्पीड बढ़ाने खरीदी जाएंगी मशीनें
जिले में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने के लिए वायरोलॉजी लैब इंचार्ज ने 17 लाख कीमत की दो अतिरिक्त सेंट्रीफ्यूज मशीन की मांग की। कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल डीएमएफ के माध्यम मशीनों को खरीदने के लिए सीएमएचओ को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए कहा है। गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर और पानी के लिये आरओ लगाने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त श्री पांडेय ने बताया कि 23 कूलर केआईटी के लिए दानदाताओं से प्राप्त हो चुके हैं। 20 कूलर और मिलने जा रहे हैं। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में पीने के पानी के लिए बड़ा आरओ लगाने के लिए कहा गया।
केआईटी में तेजी से तैयार हो रहे ऑक्सीजन बेड
कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में केआईटी में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का कार्य पूरी तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में केआईटी बिल्डिंग के ग्राउंडफ्लोर में कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा है। इसके फस्र्ट फ्लोर में 100 ऑक्सीजन बेड बढ़ाये जा रहे हैं। इसके साथ ही पुरानी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में 75 बेड लगाए जा चुके हैं ऑक्सीजन सिलेंडर, अन्य उपकरण की व्यवस्था व मेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ अगले 1-2 दिनों में इसे शुरू कर दिया जाएगा।