बाल दिवस पर विधायक ने बच्चों को दिये हाई स्कूल की सौगात, नदीगांव में हाईस्कूल भवन का किया गया भूमिपूजन

रायगढ़। बाल दिवस के अवसर पर रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने सरिया क्षेत्र के ग्राम नदीगांव में लाखों रूपये की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक ने पीडब्लूडी विभाग व संबंधित ठेकेदार को इस स्कूल भवन के गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।

गुरूवार को उत्साह भरे वातावरण में सरिया क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व स्कूली बच्चों के बीच रायगढ़ विधायक श्री नायक ने विधिवत हाईस्कूल भवन का पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होने बच्चों को बालदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि काफी समय से नदीगांव वासियों द्वारा यहां हाई स्कूल भवन की मांग की जा रही थी जो अब वह साकार होने जा रहा है। निश्चित तौर से इस भवन के बनने के बाद बच्चों को उसका लाभ मिलेगा।

इसके लिए विधायक ने वहां के लोगों को बधाई दी और बच्चों को पूरे लगन के साथ पढ़ाई कर गांव का नाम रोशन करने की अपील की। इस दौरान उन्होने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को इस हाईस्कूल भवन के गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। यहां पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बताया की यह स्कूल भवन साल भर के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा। बाल दिवस के मौके पर विधायक द्वारा स्कूल भवन की सौगात दिये जाने पर ग्रामवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के पूर्व स्कूली बच्चों ने विधायक का पुष्प- मालाओं से स्वागत सत्कार किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि अरूण शर्मा बरमकेला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ताराचंद पटेल, सरिया ब्लांक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश देहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केशव पातर, गणपति पाढ़ी, पदमन प्रधान, ब्रजेश स्वर्णकार, नरेन्द्र डनसेना, मुरली पाणीग्राही, अमित सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में सरिया व बरमकेला क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here