मारपीट से घायल हुये युवक को सर्जरी के लिये किया गया भुवनेश्वर रिफर, आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज

रायगढ़। धांगरडीपा रायगढ में रहने वाले राजेश उर्फ राजा सोनी पिता फुलचंद सोनी उम्र 21 साल वर्तमान पता सिलीया बगीचा झारसुगडा उडिसा के साथ दिनांक 21-01-2020 को बडपारा शराब दुकान के पास उसके साथी सानू निवासी पुराना पुलिस लाइन के पास रायगढ व हेमंत निवासी बैकुंठपुर रायगढ के साथ शराब पीने के दौरान झगड़ा विवाद हुआ था । दोनों किसी टंगिया जैसे हथियार से राजेश उर्फ राजा के सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाये थे । आहत को ईलाज के लिये के.जी.एच. रायगढ़ भर्ती कराया गया है, जहां से उसके परिजन उसे भुवनेश्वर ईलाज कराने के लिये लेकर गये है । आहत के कथन एवं मुलाहिजा रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 70/2020 धारा 294,307,34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here