रायगढ़। धांगरडीपा रायगढ में रहने वाले राजेश उर्फ राजा सोनी पिता फुलचंद सोनी उम्र 21 साल वर्तमान पता सिलीया बगीचा झारसुगडा उडिसा के साथ दिनांक 21-01-2020 को बडपारा शराब दुकान के पास उसके साथी सानू निवासी पुराना पुलिस लाइन के पास रायगढ व हेमंत निवासी बैकुंठपुर रायगढ के साथ शराब पीने के दौरान झगड़ा विवाद हुआ था । दोनों किसी टंगिया जैसे हथियार से राजेश उर्फ राजा के सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाये थे । आहत को ईलाज के लिये के.जी.एच. रायगढ़ भर्ती कराया गया है, जहां से उसके परिजन उसे भुवनेश्वर ईलाज कराने के लिये लेकर गये है । आहत के कथन एवं मुलाहिजा रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 70/2020 धारा 294,307,34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।