ग्रामीण क्षेत्रों के सतत् विकास के लिए संकल्पित है भूपेश सरकार-प्रकाश नायक, विधायक ने पुसौर विकासखंड के गांवों का किया जनसंपर्क

रायगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों के सतत् विकास के लिए भूपेश सरकार संकल्पित है। गांवों में बिजली पानी व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पडे इस दिशा में प्रयास जारी है और काफी हद तक सरकार को इसमें सफलता भी मिल रही है। इस चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस की सरकार बनी तो निश्चित तौर से लोगों को उसका लाभ मिलेगा।

उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने शुक्रवार को पुसौर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव के जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होने गुडगहन, दर्रामुडा, केशला, डुमरमुडा, मिडमिडा, लहंगापाली, झलमला, भाठनपाली, बड़माल, एकताल, धनुहारडेरा, बिंजकोट बोईरडीह, नावापाली सहित अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुखातिब हुए। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी। गांव के किसानों ने उन्हे बताया कि वर्तमान मे धान बिक्री के संबंध में दिक्कतें हो रही है जिसका जवाब देते हुए प्रकाश नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पंजीकृत सभी किसानों की धान खरीदेगी। इस मामले में हालांकि हमें केन्द्र की भाजपा सरकार का सहयोग नही मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की धान खरीदी कर उन्हे समस्याओं से राहत दिलाने का प्रयास कर रही है। विधायक ने ये भी कहा कि सरकार जानती है कि किसानों की खून पसीने की कमाई व पंूजी उनका साल भर का फसल है अतः इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार किसानों के धान खरीदी का अंतिम तिथि 15 फरवरी है और हमारा प्रयास है कि इससे पहले धान खरीदी हो जाये। अंत में उन्होने ग्रामीणों से अपील की कि इस त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में कांग्रेस अपना समर्थन दे जिससे कि उनके क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। आज के इस जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से पुसौर क्षेत्र के कांग्रेसी नेता हेमलाल साव, मट्टूलाल चैहान, चंद्रशेखर चैधरी, दुर्गा पटेल, मनीष देवांगन, सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे।

विधायक का हुआ स्वागत
विधायक प्रकाश नायक का पुसौर क्षेत्र के इन विभिन्न गांवों में स्वागत किया गया जैसे ही इन गांवों में आगमन हुआ लोगों ने पुष्पाहार के साथ उनका अभिनंदन किया। इस स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर विधायक ने उनका आभार माना।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here