रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार को जिले के सरिया में 13.90 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक अस्पताल का भूमिपूजन का क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। इस मौके पर विधायक ने सरिया आम जनता को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश की चहंुमुखी विकास के लिए सतत प्रयासरत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आने वाले समय में तेजी से विकास करेगा।
सरिया नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 13 लाख 90 हजार से बनने वाली आयुर्वेदिक औषधालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक पहुंचे उनके हाथों भूमिपूजन कार्य सम्पन्न किया गया साथ ही निर्माण कार्य अवधि तक पूर्ण करने की लोक निर्माण विभाग विभाग के अधिकारी आदित्य ग्रोवर को निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार उपाध्यक्ष अरुण सराफ ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद पटेल, बरमकेला पार्षद शरद यादव, बरमकेला बीएमओ अवधेश पाणिग्राही ,सरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जीत पटेल, सहायक चिकित्सक मनोज चौधरी, आयुर्वेदिक चिकित्सक सीताराम उपस्थित रहे ।