रायगढ़ । दीपावली आते ही सुनसान तथा रात के समय सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते जुआरी किस्म के लोग अक्सर देखे जाते हैं । एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थानाक्षेत्र में मुखबिर तैनात कर कड़ी निगरानी रखें, विशेषकर रात्रि गस्त दौरान जहां भी जुआ खेले जाने का अंदेशा हो या इससे संबंधित कोई इनपुट मिले, तत्काल रेड की कार्रवाई करें । निर्देशों के पालन में #कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में और भी सक्रिय दिख रही है । कल रात्रि कोतवाली पुलिस की गस्त पार्टी द्वारा पुरानी हटरी आसपास चार अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर 16 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से जुआ फड में लगा कुल ₹19,500 नकद, 52 पत्ती ताश की गड्डी जप्त किया गया है । कोतवाली टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में जुआ रेड के लिए गठित टीम में उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक विनोज लकड़ा, शशिकांत चौहान, सिकंदर तिर्की, राजेश कुमार सिदार और अमृत सिंह शामिल थे । जुआ रेड में पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
जुआ रेड में पकड़े गये जुआरियान-
(1) ऋृषभ पिता राधेश्याम जोशी उम्र 22 वर्ष निवासी दानीपारा रायगढ़
(2) आशीष अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी चक्रधरनगर रायगढ़
(3) अज्जु यादव पिता बसंत यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सत्तीगुडी चौक रायगढ़
(4) आकाश यादव पिता गुरूचरण उम्र 25 वर्ष निवासी दरोगापारा रायगढ़
(5) पंकज कश्यप पिता नेकराम उम्र 22 वर्ष निवासी पंजरी प्लांट रायगढ़
(6) अंकित कुमार पिता शिवकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी विकास नगर रायगढ़
(7) मो0 मकसूद पिता दाऊ अहमद उम्र 39 वर्ष निवासी दानीपारा रायगढ़
(8) अकरम खान पिता अमीन खान उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी हटरी रायगढ़
(9) जावेद खान पिता मेहरदिन उम्र 34 वर्ष निवासी चांदनी चौक रायगढ़
(10) राजेश श्रीवास पिता रामचंद उम्र 30 वर्ष बडे भंडार पुसौर
(11) मोहम्मद शाहिद खान पिता मोहम्मद नसीर खान उम्र 38 वर्ष निवासी बीडपारा रायगढ़
(12) स्माईल हुसैन पिता इनायत हुसैन उम्र 25 वर्ष चांदनी चौक रायगढ़
(13) अजय साय पिता गुरण साय उम्र 29 वर्ष निवासी बडे भण्डार पुसौर रायगढ़
(14) सिद्धार्थ बोहिदार पिता बाबुलाल उम्र 28 वर्ष निवासी दानीपारा रायगढ़
(15) रहमान बेग पिता महमूद बेग उम्र 35 वर्ष दानीपारा रायगढ़
(16) अमन अग्रवाल पिता संजय बंसल उम्र 23 वर्ष निवासी संजय मैदान रायग