कर्नाटक के बेंगलुरु से नाइजीरिया के दो नागरिकों समेत छह मादक पदार्थ तस्करों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1.05 करोड़ रूपए का मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि दो अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे गए और आरोपियों को ‘एक्स्टसी’ की गोलियां, एमडीएमए, एलएसडी, मारिजुआना, कोकीन और याबा सहित पकड़ा गया।
पहले मामले में, पुलिस के एक टीम ने शहर के येलहांका इलाके में स्थित एक घर पर छापा मारा और नाइजीरिया के एक नागरिक तथा केरल के चार लोगों के पास से 55 लाख रूपए कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आया था और देश में अवैध गतिविधियों में लिप्त हो गया। दूसरे मामले में, होरामावु इलाके से एक और नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ा गया और उसके पास से 50 लाख रूपए का नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर पूछताछ जारी है। इससे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने बीते गुरुवार को शहर में रहने वाले विदेशी नागरिकों की संलिप्तता वाले ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। सीसीबी अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में रह रहे विदेशियों के घरों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 38 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।
बेंगलुरु पुलिस विभाग ने विदेशी नागरिकों से जुड़े शहर में सक्रिय ड्रग कार्टेल का मुद्दा उठाया था। हाल ही में विभाग ने चेतावनी दी थी कि मकान मालिक अपनी संपत्ति किराए पर देने से पहले विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर लें। बेंगलुरु सीसीबी के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि सात विदेशी नागरिक अधिक समय तक रुके हुए पाए गए और दो को गांजे की खेप के साथ पकड़ा गया था।