अवैध शराब के विरूद्ध पुसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई….ग्राम टपरदा के खेत में अवैध शराब बनाने की सूचना पर शराब रेड….

मौके से 210 लीटर महुआ शराब की जप्ती, शराब बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार….अवैध शराब बनवाने वाले शराब माफिया पर भी एफआईआर, हुआ फरार….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर दिनांक 19/11/2021 को पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा ग्राम टपरदा के खेत में अवैध शराब बनाने की सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा शराब रेड कार्रवाई किया गया है, जहां भारी मात्रा में महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन तीन आरोपियों से जप्त किया हैं तथा शराब बनवाकर आसपास के गांव में बेचने वाले शराब माफिया को भी अपराध में आरोपी बनाया गया है, जो कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गया है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 19.11.2021 को टीआई पुसौर संतोषी ग्रेस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम टपरदा के खेत में कुछ व्यक्ति महुआ शराब बना रहे हैं, थान प्रभारी द्वारा तत्काल स्टाफ के साथ, गांव से गवाहों को लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी कर रेड किया गया । जहां तीन व्यक्ति पंचराम यादव, कन्हैया सिदार, सूरज निषाद शराब बनाने की तैयारी करते मिले । अवैध रूप से शराब बनाने के संबंध में आरोपियों पृथक-पृथक कर पूछताछ करने पर टपरदा गांव के ओमप्रकाश सारथी उर्फ छोटे को शराब बेचने का धंधा करना बताकर ओमप्रकाश सारथी के लिए प्रतिदिन 250/- रुपये और दोपहर का खाना देने पर शराब बनाना बताये । आरोपीगण द्वारा तैयार किया हुआ महुआ शराब पास के धान खेत के मेड़ में छिपाकर रखना बताये जिसे उनके निशानदेही पर बरामद किया गया है । आरोपियों से कुल 210 लीटर महुआ शराब कीमती 31500/- रुपये तथा शराब बनाने का 02 नग डेचकी को जप्त किया गया है । शराब बनवाने और बेचने वाले आरोपी ओमप्रकाश सारथी की पतासाजी गांव में किया गया जिसका पता नहीं चला । आरोपी (1) पचराम यादव पिता सुग्रीव यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बुनगा थाना पुसौर (2) कन्हैया सिदार पिता रामगोविंद सिदार उम्र 24 वर्ष बालपुर थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर-चांपा (3) सूरज निषाद पिता रामचंद्र निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर एवं फरार (4) ओमप्रकाश सारथी निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही कर गिरफ्तार तीनों आरोपीगण को रिमांड पर भेजा गया है ।

कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक संतोषी ग्रेस, प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, सुरेश सिदार, नर्मदा प्रसाद यादव, चन्द्रशेखर लोधा,विक्रम सिदार की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here