रायगढ़। थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम पुटकापुरी में ईट भट्ठा के पास जुआ की सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक विजय पैंकरा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, नर्मदा प्रसाद यादव, दिगम्बर पटेल, अमर कुमार खुंटे, ताराचंद सिदार, विक्रमसिंह सिदार, दिनेश कुमार सिदार, महिला आरक्षक एम्ब्रेंसिया टोप्पो की टीम द्वारा शाम करीब 17:30 बजे जुआ फड के पास घेराबंदी कर रेड किया गया ।
इस दौरान आरोपी 1- अनिल अग्रवाल पिता सजन अग्रवाल उम्र 46 वर्ष निवासी छोटे अतरमुडा थाना चक्रधरनगर, 2- रामधिरज निषाद पिता जयनारायण निषाद उम्र 52 वर्ष निवासी कैदीमुडा चौकी जुटमिल, 3- रविदास महंत पिता ईतवारी दास उम्र 35 वर्ष निवासी मिट्ठूमुडा दुर्गा चौक चौकी जूटमिल, 4-चंदन लाल साहु पिता श्याम लाल साहु उम्र 35 वर्ष निवासी केलोबिहार जगन्नाथपुरम थाना चक्रधरनगर, 5-पूर्णचंद साव पिता ननकीराम साव उम्र 33 वर्ष निवासी बालमगोडा थाना कोतरारोड, 6-प्रकाश चौहान पिता शंकरलाल चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी गोबरसिंघा थाना बरमकेला, 7-जीतराम पटेल पिता स्व0 लोचन प्रसाद पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी देवगांव थाना सरिया, 8- तुलसी चौहान पति रवि चौहान उम्र 31 वर्ष निवासी रामभाठा जवाहर नगर थाना कोतवाली पकड़े गये जिनके फड एवं पास से जुमला रकम ₹25,410, 52 पत्ती तास एवं घटना स्थल से 03 मोटर सायकल व 01 स्कुटी की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना पुसौर में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।