बिग ब्रेकिंग: कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड., एक ही दिन में मरीजों का आंकड़ा 371 पहुंचा, आज 5 की मौत…

रायपुर 23 जुलाई 2020 । छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है,राज्य में आज 371 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1949 हो गए हैं।

अभी-अभी कुल नए 116 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है।जिला रायपुर से 91, सरगुजा से 09, राजनांदगांव से 06, कोरब से 03, महासमुंद व बिलासपुर से 02-02, दुर्ग, सूरजपुर व कांकेर से 01-01 आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

डिस्चार्ज में भी वृद्धि दर्ज गई है, कुल 10 कोरोना से पीड़ित मरीज देर शाम (रायपुर से 07, बिलासपुर से 02, जांजगीर-चांपा से 01) स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

आज दिनांक 23.07.2020 को एम्स, रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

  • 67 वर्षीय पुरूष रायपुर निवासी जो बुखार, रेस्परेटरी डिस्ट्रेस की वजह से 15.07.2020 को भर्ती हुए थे, डायबिटीज, हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थे, उनकी आज एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम व सेप्टिक शॉक से मृत्यु हो गई।
  • एम्स में ही भर्ती 61 वर्षीय पुरूष रायपुर निवासी, बुखार-खांसी व ब्रेथलेसनेस की वजह से पीड़ित हो 22.07.2020 को भर्ती हुए थे, पूर्व से ही उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे, उनकी कोविड निमोनिया व कार्डियक अरेस्ट से आज मृत्यु हो गई।
  • 52 वर्षीय रायपुर निवासी महिला जो बुखार, कफ, श्वास, तेज चलने के कारण दिनांक 19.07.2020 को एम्स, रायपुर में ही उपचार हेतु भर्ती हुई थी, जिनका अनियंत्रित डायबिटीज का उपचार जारी था, आज उनकी निमोनिया तथा हृदयगति अवरूद्ध होने की वजह से मृत्यु हो गई।
  • रायपुर टिकरापारा निवासी 54 वर्षीय पुरूष पूर्व में श्वास लेने में तकलीफ से पीड़ित रहे तथा कोविड पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क में रहे, मृत दशा में आज एम्स केजुवल्टी में लाये गये थे, मृत्यु उपरांत इनका सेम्पल कोविड पॉजीटिव पाया गया।

आज 147 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

देर शाम 255 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 06, दुर्ग से 05, नारायणपुर व गरियाबंद से 04-04,कोरिया से 03, जशपुर से 02, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा,कोण्डागांव, दंतेवाड़ा से बीजापुर से 01-01 |

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 6370 संक्रमित मिले है,जिसमें 4387 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।34 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 1949 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

  • एक्टिव 1949 मरीजों में
  • दुर्ग से 124 (5 मृत)
  • राजनांदगांव से 42 (3 मृत)
  • बालोद से 15
  • बेमेतरा से 16
  • कवर्धा से 58
  • रायपुर से 889 (14 मृत)
  • धमतरी से 7 ( 1 मृत)
  • बलौदाबाजार से 14
  • महासमुंद से 17 (1 मृत)
  • गरियाबंद से 22
  • बिलासपुर से 144 (2 मृत)
  • रायगढ़ से 21 (2 मृत)
  • कोरबा से 26
  • जांजगीर-चांपा से 84 (2 मृत)
  • मुंगेली से 40
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5
  • सरगुजा से 89 (1 मृत)
  • कोरिया से 21
  • सूरजपुर से 3
  • बलरामपुर से 8
  • जशपुर से 22
  • जगदलपुर से 43 (1 मृत)
  • कोंडागांव से 29
  • दंतेवाडा से 27
  • सुकमा से 38
  • कांकेर से 81
  • नारायणपुर से 35
  • बीजापुर से 40 है।

महासमुंद जिले में आज कोरोना के 03 पाॅजिटीव प्रकरण मिलें

महासमुंद जिले में आज 23 जुलाई 2020 को कोरोना के 03 पाॅजिटीव प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है। इनमें पिथौरा, सराईपाली और महासमुंद से है। इनमे से 02 महिला और एक पुरश शामिल है।

रायपुर में 205 नए मरीज

आज रायपुर में मरीजों में संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 54 वर्षीय न्यू खुर्सीपार निवासी रायपुर के एक पैथोलॉजी लैब में कार्यरत बुजुर्ग हैं। जिनका 18 जुलाई को एमएमआई हॉस्पिटल में सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। दूसरे स्वास्थ्य कर्मी में लैब टेक्नीशियन 30 वर्षीय महिला मरीज जो बोरसी दुर्ग में निवासरत है। शनिचरी बाजार आपा पारा दुर्ग से एक पुरुष संक्रमित पाया गया है। न्यू खुर्सीपार भिलाई शिव मंदिर के पास से एक युवक पॉजिटिव मिला है। कोहका आर्यनगर नगर भिलाई से एक महिला एवं एक पुरुष पॉजिटिव मिले हैं।

कबीरधाम जिले में मिले कोरोना के 34 पॉजेटिव मरीज..पंडरिया में 32 और खड़ौदा खुर्द में एक मरीज मिले..

एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में आज गुरूवार को कोविड-19 कोराना वायरस से 34 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में जिले के नगर पंचायत पंडरिया के 32 लोग शामिल है, जिसमें एक विद्युत विभाग में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है। इसी तरह कवर्धा विकासखंड के खड़ौदा खुर्द में 10 साल की एक बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित 33 व्यक्तियों में 29 पुरूष और दो महिला तथा दो 10 एवं 13 वर्ष की बालिका भी शामिल है।जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करते हुए सभी लोगों को बेहतर ईलाज के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पंडरिया से 32 व्यक्ति संक्रमित हुए है। जिसमें 29 पुरूष और 17 व 13 वर्ष की बालिका शामिल है। जारी रिपोर्ट के आधार पर पंडरिया नगर पंचायत में चिकित्सा परामर्श के अनुसार 6 लोगो को होम क्वारेटिंन में रखा गया था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 07 में 1, वार्ड क्रमांक 13 में 1, वार्ड क्रमांक 14 में 3, वार्ड क्रमांक 6 में 1, वार्ड क्रमांक 15 में 3 वार्ड क्रमांक 3 में 2, वार्ड क्रमांक 4 से 3, सीएसपीडीसीएल कार्यालस्थ में 1, खड़ौदा खुर्द में 1 संक्रमित व्यक्ति शामिल है।

कोरोना को मात देकर 9 व्यक्ति लौटे घर..कोविड अस्पताल में अब केवल सरगुजा जिले के 52 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी…

अम्बिकापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि कोविड अस्पताल अम्बिकापुर से आज 9 मरीजो को सैंपल लेने के 15 दिन पश्चात् लक्षण रहित होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इनमे सरगुजा जिले के नगर निगम क्षेत्र के 9 लोग शामिल हैं। 23 जुलाई की स्थिति में अब केवल सरगुजा जिले के 52 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिसमें 16 महिला, 32 पुरूष, 3 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 333 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 274 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। 2 मरीज को स्थानांतरित तथा 5 मरीज को रिफर किया गया है। आज 15 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 7 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 3 को उच्च रक्तचाप और 2 मरीज को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

जिले में आज 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिला

अम्बिकापुर जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 23 जुलाई को केवल एक कोराना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है जो अम्बिकापुर के मणिपुर क्षेत्र का है। जिले में अब तक 188 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 105 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। आज 130 संदिग्धों का आरटीपीसीआर से सैम्पल जांच किया गया।

कल कुल 261 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 116 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here