भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, ड्यूटी कर रहे ठेका श्रमिक के ऊपर गिरा क्रेन, मौत से सदमे में परिजन

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर ठेका श्रमिक की दुर्घटना में मौत हो गई। शुक्रवार-शनिवार दमियानी रात कोहका निवासी श्रमिक ठाकुर राम की काम के दौरान मौत हो गई। रात में ब्लास्ट फर्नेश 6 कास्ट हाउस में कार्य के दौरान छोटे पोकलेन से श्रमिक को चोट लगी। जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया। साथ उसके ऊपर क्रेन का बकेट आ कर गिर गया। अधिक खून बहने की वजह से श्रमिक की रात में ही मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों ने किया प्रदर्शन
भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक की मौत के बाद शनिवार सुबह मृतक के परिजनों ने सेक्टर 9 अस्पताल के माच्र्युरी में प्रदर्शन किया। तब जाकर बीएसपी में मृतक के एक आश्रित को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मृतक के रिश्तेदार और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे थे।

दी तीस हजार रुपए की सहायता राशि
मृतक श्रमिक के परिजनों को ठेकेदार की ओर से तुरंत 30 हजार की कैश सहायता राशि एवं 220000/-(दो लाख बीस हजार रूपये) का चेक प्रदान किया गया। श्रमिक के परिजनों के साथ यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इंटक यूनियन के सभी पदाधिकारियों का मृतक के परिजन एवं गाँव वालों ने आभार जताया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here