नए साल के सेलिब्रेशन के आड़ में शांति व्यवस्था पर खलल करने वालों पर होगी कार्रवाई
शहर के साथ तहसील मुख्यालय में संदिग्धों पर कार्रवाई के साथ जिला प्रशासन के नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 30.12.2021 के शाम एडिशनल एसपी लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के साथ कोतवाली व महिला रक्षा टीम द्वारा कोतवाली,चक्रधरनगर एवं जूटमिल चौकी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग । बाइक पेट्रोलिंग चक्रधरनगर कमला नेहरू पार्क से प्रारंभ होकर बोईरदादर, शहीद चौक, इतवारी बाजार, इन्दिरानगर, रिंयापारा, सर्किट हाउस, खर्राघाट, मिनीमाता चौंक, जूटमिल, रेल्वे स्टेशन, सत्तीगुडी चौक से कोतवाली तक पेट्रोलिंग किया गया । इस दौरान पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, आउटर में संदिग्ध से पूछताछ कर उनके सामानों की जांच किया गया । वहीं प्रमुख मार्गो में बेतरतीब खड़े वाहन चालको एवं दुकान संचालकों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई है । एडिशनल एसपी सीएसपी के साथ बाइक पेट्रोलिंग में नगर कोतवाल मनीष नागर, महिला रक्षा टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा व उनके स्टाफ शामिल थे।
एडिशनल एसपी बताये कि नए साल के सेलिब्रेशन पर शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिये लगातार शहर के साथ तहसील मुख्यालय में पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी, इस दौरान संदिग्धों पर कार्रवाही की जावेगी । एडिशन एसपी बताये कि कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्रान के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायगढ़ द्वारा आज दिनांक 30.12.2021 को वैवाहिक कार्यक्रम व अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्तियों को शर्तों के साथ अनुमति प्रदान करने का आदेश प्रदान किया गया है । जिसका पालन कराने पुलिस सभी वैवाहिक व अन्य कार्यक्रमों पर नजर रखे हुए है, संज्ञान में आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी । आम लोगों से अपील है कि जिला प्रशासन एवं कोविड-19 के समस्त गाईड लाईन का पालन करें ।