चोरी की स्कूटी के साथ बाइक चोर गिरफ्तार, थाना चक्रधरनगर की कार्यवाही.

रायगढ़। दिनांक 04.03.2020 को सिद्धिविनायक कॉलोनी इंदिरा नगर में रहने वाले विजय शंकर देवांगन पिता फूलचंद देवांगन उम्र 27 साल अपने नारंगी कलर की स्कूटी CG-13 AH/4669 में गोवर्धनपुर आए थे । गोवर्धनपुर के पास शाम करीब 6:00 बजे अपनी स्कूटी खड़ी कर अपनी निजी कामों में व्यस्त हो गए । शाम जब घर लौटने के लिए स्कूटी के पास आए तो स्कूटी नहीं थी । आसपास तलाश किए नहीं मिलने पर थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराएं जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 70/200 धारा 379 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

जिले में चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माल मुल्जिम की पतासाजी में कोताही न बरतते हुए शत प्रतिशत मशरूका बरामदगी के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशों के परिपालन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में घटित संपत्ति संबंधी अपराधों में मशरूका की बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है । सभी के मुखबीर सक्रिय है कि इसी बीच चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रेगड़ा के पास एक व्यक्ति स्कूटी बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है । सूचना पर टी.आई. पाटले द्वारा थाने के प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिदार, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, नंदकुमार साय, अखिलेश कुशवाहा को जाकर तस्दीकी करने निर्देशित किए । पुलिस स्टाफ मौके पर कर संदेही युवक को हिरासत में लेकर थाने लाई और कड़ी पूछताछ किए । जिस पर युवक विजय चौहान पिता दयाराम चौहान उम्र 26 साल निवासी भूपदेवपुर थाना भूपदेवपुर द्वारा दिनांक 04.03.2020 के शाम गोवर्धनपुर शराब भट्टी के पास से उक्त उक्त स्कूटी CG-13 AH/4669 को चोरी करना स्वीकार किया है जिसके कब्जे से स्कूटी कीमती ₹50,000 बरामद कर आरोपी को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर आज दिनांक 06.03.2020 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here