चक्रधर समारोह के नाम पर फिर झूट परोसने में लगी भाजपा व भाजपा नेता – आशीष चौबे

रायगढ़। आज पूरे देश मे झूठ व असंवेदनशीलता की राजनीति कोई पार्टी कर रही है तो केवल भाजपा व उसके नेता । इसका एक उदाहरण कल चक्रधर समारोह के विषय मे रायगढ़ के भाजपा नेता द्वारा कल से सोशल मीडिया के माध्यम से ये झूठ फैलाया जा रहा है कि कोरोना का हवाला देकर चक्रधर समारोह को रद्द किया जा रहा है । और भाजपा नेता ने बड़ी चिंता जाहिर करते हुए इसका मुखर होकर विरोध किया । और रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी से इस विषय मे नोक झोंक हुई ।

वास्तविक सच्चाई क्या है …?
असल मे जब कलेक्ट्रेड में मीटिंग के दौरान चक्रधर समारोह का मुद्दा उठा तो रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी ने रायगढ़ विधानसभा के ही सरिया – पुसौर क्षेत्र में आई महानदी में भीषण बाढ़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण ग्रामीणों व किसानो का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है । कई परिवार बेघर हो गए हैं । फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी है । जहाँ प्रशाशन 24 घण्टे स्थिति को संभालने में लगा हुआ है । रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक प्रतिदिन बाढ़ग्रस्त इलाके दौरा कर स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं व लगातार अधिकारियों को उचित निर्देश भी दे रहे हैं । अब उन सैकड़ो गरीब व किसान परिवार के बारे वही सोच सकता है जिसे इन सारी बातों से सरोकार हो शहर में कमरे में बैठे शोसल मीडिया वाले नेताओं को उन लोगो का दुख दर्द कहाँ से समझ मे आएगा ।

जिस जिले व विधानसभा में एक तरफ हज़ारो लोग बाढ़ के कारण बेघर हो गए हो जिनका जीवन अस्त व्यस्त हो चुका हो । जिनका बाढ़ के कारण सब कुछ खत्म हो गया हो । उसी विधानसभा में ये भाजपा नेता चाहते हैं कि प्रशासन उन हज़ारो परिवार को छोड़कर इनके मनोरंजन की व्यवस्था में भीड़ जाए । रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक की संवेदनशीलता ही है जो उन्होंने भाजपा नेता के असंवेदनशीलता पर गौर करने को कहा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here