मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने तालाब में देखा तो तेलीबांधा पुलिस को दी सूचना
डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की आशंका, शंकर नगर से पार्षद है मृतक का भाई
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह भाजपा पार्षद के भाई का शव तेलीबांधा तालाब में मिला है। मॉनिंग वॉक पर निकले लोगों ने तालाब में युवक का शव तैरते देखा तो तेलीबांधा थाना पुलिस को सूचना दी। बाद में शव की पहचान शंकर नगर के भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति के भाई राजेश प्रजापति के रूप में की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव तेलीबांधा तालाब में तैर रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करवाई। जांच के दौरान पता चला कि राजेेश प्रजापति सुबह करीब 5 बजे टहलने के लिए घर से निकला था। साथ ही यह भी पता चला है कि वह डिप्रेशन में रहता था। इसको लेकर राजेश की दवाईयां भी चल रही थीं।