भाजपा नेता की तीसरे दिन मिली सिर कटी लाश, सिर है गायब, जमीन विवाद पर ही की गई हत्या

अंबिकापुर/सूरजपुर. सूरजपुर जिले के दूरस्थ चांदनी बिहारपुर के ग्राम पासल निवासी भाजपा नेता का तीसरे दिन गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर जंगल में सिर कटी लाश (BJP leader murder) मिली है। धड़ से सिर गायब है। उसकी तलाश की जा रही है। पूरा मामला जमीन विवाद को लेकर ही सामने आ रहा है।

इसमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी व्यक्ति व अन्य लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा उससे पूछताछ जारी है। दरअसल भाजपा नेता की 13 जून की देर शाम गोली मारकर हत्या की बात सामने आई थी लेकिन उनका शव गायब था। पुलिस की 5 टीमें खोजबीन में लगी हुई थी।

सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर के ग्राम पासल निवासी शिवचरण काशी 60 वर्ष भाजपा किसान मोर्चा के नेता थे। उनका मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी रामकुमार साहू से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।

उक्त व्यक्ति ने उन्हें धमकी भी दी थी। इसी बीच 13 जून की रात करीब 8 बजे भाजपा नेता रहस्यमयी ढंग से घर से करीब 200 मीटर की दूरी से गायब हो गए। उनका गमछा खून लगा मिला था। वहीं गांव के लोगों ने गोली चलने की आवाज भी सुनी थी।

इससे आशंका जताई जा रही थी कि उनकी गोली मारकर हत्या (BJP leader murder) कर दी गई है और शव को ले जाया गया है। जिस जगह पर गमछा मिला था, वहां शव को घसीटे जाने के निशान भी मिले थे।

भाजपा नेता की हत्या की बात पता चलने के बाद पुलिस की 5 टीमें शव की तलाश में लगी थी। इसी बीच ग्राम पासल से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम विशालपुर के रेडीपहरी जंगल में उनकी सिर कटी लाश मिली। सिर धड़ से गायब है।

पुलिस के अधिकृत बयान का इंतजार
पुलिस सिंगरौली निवासी रामकुमार साहू व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही थी। यदि उन्हें गोली मारी गई तो बंदूक कहां से आया? इस मामले में कितने लोग शामिल है? शव को गायब करने के पीछे क्या बात है।

फिलहाल इन सब सवालों का जवाब पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा। इधर भाजपा नेता का शव मिलने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here