जशपुर जिले के कुनकुरी थाने में भाजपा सांसद गोमती साय एवं जशपुर जिला भाजपा के शिर्ष नेतृत्व के द्वारा मचाये गये तमाशा को लेकर रायगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज जहां पूरे भारत में सोशल मीडिया का बोल बाला है वही इसका दुष्प्रभाव भी अब देखने को मिल रहा है अभी हाल में हुए एफआईआर इसका जीवंत उदाहरण है इस भाजपा के शीर्ष के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं को संस्कार सिखाने की आवश्यकता है।
अगर आप नेता या किसी पार्टी से जुड़े हो तो सोशल मीडिया जन जागरूकता के प्रत्येक उस मुद्दे जिससे जनता का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ हो के रूप में किया जाना चाहिए लेकिन आज की स्थिति में इसमें सिर्फ खुद को व अपनी पार्टी को महान बनाने में कई भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया में परोसे जाते हैं जिसका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं होता और इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ता है 2013के बाद सोशल मीडिया का उपयोग करके सत्ता में आई भाजपा आज अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को भड़काने व उकसाने वाले झूठे पोस्ट करने में महारत हासिल कर चुकी है आए दिन अन्य पार्टियों के शिर्ष के नेताओं के ऊपर अशोभनीय पोस्ट करना तथा उसमें तर्कसंगत बात करने पर उल जुलूस कमेंट करना भाजपा के लोगों की खासियत बन रही है इनके द्वारा जिन नेताओं के ऊपर यह छींटाकशी करते हैं उनकी परछाई तक भी इनकी पहुंच उनकी नही है फिर भी यह अपने आकाओं को खुश करने के लिए तरह-तरह के पोस्टर व पोस्ट बनाकर खुश करते आ रहे हैं इनके द्वारा बिना इतिहास का अध्ययन किए सिर्फ सुनी सुनाई बातों को प्रचारित करना किसी से छिपा नहीं इसी क्रम में रायगढ़ के पूर्व सांसद विष्णुदेव साय के खास माने जाने वाले आलोक सिंह के बिना औचित्य के किए गए पोस्ट पर जवाब देने पर अशोभनीय टिप्पणी करना ताजा उदाहरण है पार्टी की खामियों को गिनाना तो दूर यह कार्यकर्ता तर्कसंगत विवाद से हमेशा दूरी बनाकर सिर्फ अपनी झूठी बातों को परोसने का घृणित कार्य करते आ रहे हैं भाजपा के इस तरह के पोस्ट का जवाब अगर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता देता है तो इन्हें काफी बुरा लगता है तथा सिर्फ भाजपा की साख को धूमिल होने से बचाने हेतु भाजपा के बड़े नेताओं को इनके पक्ष में आना पड़ता है जोकि कहीं भी शोभनीय प्रतीत नहीं होता। कोई भी पार्टी जनता के हित के लिए होती है इस तरह के झूठे पोस्टों को लेकर आखिरकार जनता को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसमें भाजपा नंबर वन पर है कम से कम इस तरह के विवादित पोस्टों के लिए भाजपा के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं को संस्कार सिखाने की आवश्यकता है क्योंकि सोशल मीडिया से प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति जुड़ा होता है जो कहीं न कहीं आहत होता है सिर्फ अपनी झूठी वाहवाहीओं लूटने की वजह से किए जाने वाले इस तरह के पोस्ट कर समाज में परेशानी परोसने वाले कार्यकर्ताओं को कड़े शब्दों में समझाने की आवश्यकता है ताकि यह समाज सोशल मीडिया का स्वास्थ्य तरीके से उपयोग कर लाभ ले सके तथा समाज के लोगों को हो रही परेशानियाें को दूर किया जा सके।
जारी विज्ञप्ति के माध्यम से विधानसभा युवा कांग्रेस रायगढ़ अध्यक्ष रानू यादव ने जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस नेताओं को संदेश देते हुये कहा है कि रायगढ़ युवा कांग्रेस उनके साथ है और इन भाजपाइयों को जवाब देना हम बंद नही करेंगे