छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर भाजपा, कांग्रेस को एक सीट

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले गए। पहले चरण में 19 अप्रैल को सिर्फ नक्सल प्रभावित बस्तर सीट पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन सीटों- राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 7 मई को सम्पन्न हुए तीसरे चरण में सात सीटों- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोट डाले गए। पहले चरण की वोटिंग के दौरान बस्तर में 56 गांवों के लोगों ने पहली बार अपने ही गांवों में बनाए गए मतदान केंद्रों में वोट डाला। इस चरण में 84.67 प्रतिशत वोटिंग हुई।

दूसरे चरण में 74.07 फीसदी मतदान हुआ। तीसरे चरण में 71.06 प्रतिशत मदतान हुआ। एक जून को आए एग्जिट पोल बीजेपी के लिए गुडन्यूज लेकर आए हैं। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को इस बार 10 सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आएगी। यदि अनुमान नतीजों में तब्दील हो जाते हैं तो यह देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। 2019 में बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली थी।

किस सीट पर कौन जीता?

1. सरगुजा- चिंतामणि महाराज (भाजपा)
2. रायगढ़- राधेश्याम राठिया (भाजपा)
3. जांजगीर-चांपा- कमलेश जांगड़े (भाजपा)
4. राजनांदगांव- संतोष पांडेय (भाजपा)
5. दुर्ग- विजय बघेल (भाजपा)
6. रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा)
7. महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी (भाजपा)
8. बस्तर- महेश कश्यप (भाजपा)
9. कांकेर- भोजराज नाग (भाजपा)
10. बिलासपुर- तोखन साहू (भाजपा)
11. कोरबा- ज्योत्सना चरणदास महंत (कांग्रेस)


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here