रायगढ़ जिला भाजपा के खरसिया नगर पालिका, बिलासपर में संभागीय समिति ने बैठक पश्चात जारी की
रायगढ़:- आज भारतीय जनता पार्टी की रायगढ़ जिले के रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12,20 और 28 के लिए और खरसिया नगर पालिका के 18 में से 14 वार्डो के प्रत्यशियों की सूची जारी की गई,भाजपा प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी श्री अमर अग्रवाल एवं बिलासपर संभाग के संयोजक प्रभारी चयन समिति श्री भूपेंद्र सवन्नी जी एवम रायगढ़ जिला भाजपाध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल ने सूची जारी की
वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के जयंत ठेठवार शहर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा के सोशल मीडिया पर सतत सक्रिय रहने वाले उम्मीदवार कल्पेश पटेल का नाम सामने किया है। वहीं 20 नंबर वार्ड से आकाश मिश्र और 28 नंबर से त्रिवेणी डहरे को सामने लाई है। त्रिवेणी डहरे को महापौर पद का भी उम्मीदवार माना जा रहा है।