इस टाईगर रिजर्व के अलावा, गरियाबंद जिले में भी दिखने की चर्चा, अधिकारी तैयार कर रहे रिकॉर्ड, कैमरा ट्रैप में कैद हुई ब्लैक पैंथर की तस्वीर, जानवरों की गिनती के लिए लगाया गया था कैमरा
रायपुर. छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाईगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ ) दिखा। जंगल के अंदरूनी हिस्से में बाघ की गणना के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इसमें ही ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैद हुई। रिजर्व के उप संचालक ने बताया कि तेन्दुए में मैलेनिन ज्यादा होने से वह काला दिखता है।
ब्लैक पैंथर कोई दूसरी प्रजाति नहीं है। साल 2018 में अचानकमार के जंगलों में ही लगे कैमरे में 4 काले तेंदुए दिखने की जानकारी मिलती है। गरियाबंद के जंगलों में भी काला तेंदुआ नजर आया था। अब अचानकमार में मिले काले पैंथर की चर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वन्य प्राणियों को चाहने वाले इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।