रायगढ़, 10 फरवरी 2020/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायगढ़ विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आज प्रात: 7.30 बजे टीवी टॉवर रोड डिग्री कालेज के सामने से प्रारंभ हुई यह मैराथन दौड़ को जनपद सीईओ श्री सागर सिंह ने हरी झण्डी दिखाई। पुरूष वर्ग के लिए 10 कि.मी. एवं महिला वर्ग के लिए 5 कि.मी. की दूरी निर्धारित थी।
सहायक संचालक खेल युवा कल्याण विभाग रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग में प्रथम-विभूति बाग, द्वितीय-दिप्ती कुजूर एवं तृतीय स्थान सलमा कुजूर ने प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में प्रथम-धनेश कुमार, द्वितीय-प्रदीप केरकेट्टा तथा राजू बरेठ तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। विजेता धावक आगामी 12 फरवरी को रायगढ़ आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में भाग लेंगे। इस अवसर पर श्री देवेन्द्र मिश्रा, श्री रामदीन गुप्ता, श्री प्रदीप साहू, श्री जफरउल्ला सिद्धिकी, श्रीमती विनीता पाणी, श्री विनोद पटेल, श्री अनूप टोप्पो, श्री खान, श्री सत्यजीत घोष, श्री प्रमोद यादव, श्री हर्ष अग्रवाल, श्री लक्ष्मी सिदार व श्री छबीलाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।