रायगढ़, 27 अक्टूबर 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ से मिली जानकारी अनुसार एक 54 वर्ष का व्यक्ति को उनके परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपी व शुगर की समस्या थी। दिनांक 18 सितम्बर 2020 से उसे सर्दी, खासी और बुखार की शिकायत थी परंतु वह कहीं भी इलाज हेतु नही गया और घरेलू उपाय करता रहा। दिनांक 24 सितम्बर को सांस लेने में भी परेशानी हुई तो उसे सुबह अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु ले जाया गया, वहाँ पर जब उसका कोविड टेस्ट किया गया तो वह एंटीजन में पॉजिटिव आया। वहां से उसे कोविड केअर सेंटर में एडमिट किया गया। दिनाँक 8 अक्टूबर 2020 को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल रेफर किया वहाँ उपचार के दौरान उसी दिन उसकी मृत्यु रात 10.10 बजे हो गयी। इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार बीपी, शुगर की स्थिति में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता है। शुरूआती लक्षण दिखने पर उसको नजर अंदाज करने से मामला गंभीर हो जाता है।
सावधानी-वर्तमान परिस्थिति में बीपी, शुगर के मरीज सर्दी, खांसी या बुखार होने पर घरेलू नुस्खें अपनाना छोड़ तत्काल कोरोना टेस्ट करवायें और समय से उपचार लें।