रायगढ़। जिले के पुसौर स्टेडियम में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय सायकल पोलो प्रतियोगिता बालक-बालिका में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए।सायकल पोलो एशोसिएशन रायगढ़ जिला जेएसपीएल फाउंडेशन के इस आयोजन में विधायक ने पुसौर क्षेत्र के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनसे अच्छे खेल प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने की अपील की।इस मौक़े पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि जयराम नगर में कल राज्य स्तरीय सायकल पोलो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इस प्रतियोगिता में पुसौर के गुरुकुल ,आदर्श,अभिनव स्कूल व लिटिल एंजल तडोला के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। रविवार को पुसौर स्टेडियम में जिला स्तरीय सायकल पोलो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें करीब 48 प्रतिभागी खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया।
इसमें से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।मुख्य कोच देव अवतार चौधरी ने विधायक महोदय को सभी खिलाड़ियों का परिचय देतें हुए बताया कि पुसौर क्षेत्र के इसमें से कई खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के अन्य कई स्थानों में मैडल व ट्रॉफी प्राप्त कर रायगढ़ जिले का नाम रौशन किये है।
विधायक ने इन खिलाड़ियों के तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर मुख्य रूप से पुसौर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष किशोर कशेर,अभिनव विद्या मंदिर के प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी,कोच देवेंद्र व नेशनल खिलाड़ी मेघा महाणा मौजूद थे।