पूंजीपथरा पुलिस तीन दिनों में 465 व्यक्तियों पर की मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही, चालकों से ₹93,000 का जुर्माना वसूल 

 

सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मिले निर्देशों के अनुरूप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यातायात व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 28 से 30 दिसम्बर तक अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है ।

परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के अतिरिक्त सभी थानाक्षेत्र में यह कार्यवाही पूर्व दिशा निर्देशों के अनुरूप की जा रही है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर एवं स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न चौंक-चौराहों पर दुपहिया, तीन पहिया एवं भारी वाहनों पर पिछले तीन दिनों 465 व्यक्तियों पर नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई है जिसमें ₹93,000 जुर्माना चालकों से वसूल किया गया है जिसे शासन के खाते में जमा कराया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here