क्वारेन्टीन सेंटर से भागे 4 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

रायगढ़, 8 जून 2020/ रायगढ़ जिले के विकासखण्ड सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवानी छोटे के आश्रित ग्राम बनहर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटीन सेंटर में निवासरत 4 व्यक्ति 8 जून को क्वारेन्टीन सेंटर्स से भाग गये। प्रशासन द्वारा घटना के संज्ञान में आते ही तत्काल उक्त व्यक्तियों पर क्वारेन्टीन सेंटर्स के संबंध में राज्य शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी श्री भीम सिंह ने जिले में आगामी 30 जून तक लॉक डाउन घोषित किया है। धारा 144 भी प्रभावशील है। ऐसे में क्वारेन्टीन सेंटर से भागने वाले व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here