करोड़ों की रेलवे पटरी की चोरी का मामला, पूछताछ करने पहुंची पुलिस को फैक्ट्री में नहीं मिले उद्योगपति

रायपुर। करोड़ों की रेलवे पटरी चोरी के मामले में उद्योगपतियों से पूछताछ करने फैक्ट्री पहुंची पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस की टीम को फैक्ट्री के मैनेजरों से ही पूछताछ कर संतोष करना पड़ा. पुलिस की टीम मंगलवार को सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड कंपनी पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस हिंदुस्तान क्वाइल कंपनी के डायरेक्टर नरेंद्र शर्मा, दयानंद गोयल,अंकित गोयल,हनुमान धुत,अरविंद अग्रवाल, प्रदीप दयानंद किशन गोयल और ज्ञानेश तयाल से पूछताछ करने पहुंची थी लेकिन पुलिस को फैक्ट्री में कोई भी डायरेक्टर नहीं मिला, जिसके बाद फैक्ट्री के मैनेजरों से पूछताछ किये जाने की जानकारी सामने आ रही है. यह भी जानकारी मिल रही है कि अब पुलिस पूछताछ करने सभी डायरेक्टरों के घर भी पहुंच सकती है.

उधर इस मामले में उरला सीएसपी अभिषेख माहेश्वरी ने बताया कि पटरी चोरी मामले में पूछताछ के लिए फैक्ट्री गए थे जहां पर पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि डॉयरेक्टरों से पूछताछ के लिए उनके घर भी जाएगी.

आपको बता दें इस मामले में पुलिस चोरी के मुख्य आरोपी विनोद मराठा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश की थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here