सीबीएसई ने जारी किया स्कूलों को सर्कुलर, इस बार प्रैक्टिकल के लिए 15 दिन कम मिलेंगे

भिलाई के सभी स्कूलों को भेजी गई जानकारी, 1 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

भिलाई. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं प्रायोगिक परीक्षा और 10वीं का प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के लिए नोटिस जारी कर दी है। यह 1 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगा। वहीं स्किल विषयों और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 15 फरवरी 2020 से शुरू होगी। इस बार प्रायोगिक परीक्षा की तिथि को 15 दिन कम कर दिया गया है। 2019 में प्रायोगिक परीक्षा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक हुई थी। सीजी बोर्ड ने भी प्रायोगिक परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करवा दी है।

बोर्ड की तरफ से नियुक्त किए जाएंगे ऑब्जर्वर
प्रायोगिकि परीक्षा के लिए हर केंद्रों पर बोर्ड की तरफ से आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। जिस केंद्र पर जिस दिन परीक्षा होगी, इसकी जानकारी स्कूलों को देनी होगी। स्कूल के डेट शीट के अनुसार बोर्ड हर केंद्र पर आब्जर्वर नियुक्त करेंगा। आब्जर्वर के अलावा एक्सटर्नल भी रहेंगे। परीक्षा के बाद हर दिन अंक को अपलोड करनी है। इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं।

प्रायोगिक परीक्षा पर बोर्ड इस बार सेटेलाइट से नजर रखेगा। इसके लिए एप बनाया गया है। इस एप को स्कूल को डाउनलोड करना होगा। जिस दिन प्रायोगिक परीक्षा होगी। परीक्षा की जगह, तिथि, छात्रों की संख्या यह सभी जानकारी एप की मदद से पता चलेगी। स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा का एक फोटोग्राफ, बैच, समय और छात्रों की संख्या बोर्ड एक एप का अपलोड करना होगा। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here